Skip to main content

प्रेस विज्ञप्ति

प्रेस विज्ञप्ति 

मिशन भारतीयम की सदभावना प्रसार हेतु एक पहल 

 मिशन भारतीयम द्वारा बस्ती जनपद में आगामी ९ मार्च को होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम की विशेषता है की यह कार्यक्रम सदभावना बढ़ने हेतु संस्था के सहयोग से मुस्लिम भाईयों द्वारा आयोजित किया जा रहा है . संस्था के जिला समन्वयक प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया की मिशन भारतीयम के देश में विभिन्न स्थानों पर अनेक कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किये जाते हैं . मिशन भारतीयम वर्तमान में मानवाधिकार , शान्ति एवं सदभावना हेतु चल रहे कई देशव्यापी  अभियानों की मुख्य घटक भी है. प्रवीण ने बताया की मिशन भारतीयम बस्ती जनपद में शांति , सदभावना और मानवाधिकार के मुद्दों पर स्थानीय लोगो को जागरूक करने और उन्हें स्थानीय स्तर पर ऐसे कार्यक्रमों में सहभागिता करने हेतु प्रोत्साहित करने का लक्ष्य रखकर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रही है . आयोजन समिति के सदस्य असद रजा ने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रमों से सम्प्रदायों में आपसी सम्बन्ध और मजबूत होंगे , जो की एक स्वस्थ समाज के लिए बेहद आवश्यक है . जावेद इकबाल ने बताया की मुस्लिम भाईयों द्वारा आयोजित इस होली मिलन कार्यक्रम के दौरान मिशन भारतीयम की सलाहकार समिति के सदस्य एवं जनपद के प्रमुख साहित्यकार हरीश दरवेश जी की अध्यक्षता में एक कवि सम्मलेन का भी आयोजन होगा जिसका उद्देश्य एक कविताओं के द्वारा सदभावना का सन्देश प्रेषित करना होगा. कार्यक्रम की रुपरेखा तय करने हेतु हुई संस्था के स्थानीय खीरी घात स्थित कार्यालय पर हुई इस बैठक में प्रवीण श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, असद रजा , हरीश दरवेश , जावेद इकबाल , डॉक्टर नवीन , सर्वेश आदि लोग उपस्थित रहे .   

द्वारा- 
प्रवीण श्रीवास्तव 
जिला समन्वयक - मिशन भारतीयम , बस्ती (उत्तर प्रदेश) 

--
MISSION BHARTIYAM
(Regd under SRA,1860, Established & managed by youths)
City Office: A-1150,Indira Nagar,Lucknow
Regd Office: SEC-J,E-III,733,Aliganj,Lucknow (U.P.)
Website: www.missionbhartiyam.in
BLOG   : www.missionbhartiyam.blogspot.com
E-Mail   : admin@missionbhartiyam.in
            missionbhartiyam@gmail.com
Facebook Address:
www.facebook.com/missionbhartiyam

" We are dedicated for social welfare through sustainable development approach"

Comments